सदर अस्पताल में लगा सैनिटाइजर मशीन

सैनिटाइजर मशीन नासाका नामक कंपनी द्वारा लगाया गया है।

सदर अस्पताल में लगा सैनिटाइजर मशीन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा की ओर से शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में सैनिटाइजर मशीन लगाया गया। अस्पताल के कमरा संख्या 11 के समीप लगाए गए मशीन का उद्घाटन प्रभारी डी एस डॉ बीपी सिंह ने किया। मशीन की खासियत यह है कि मशीन के नीचे हाथ रखते ही लोगों के हाथ में केमिकल गिर जाएगा। जिसको लगाने के बाद ही लोग पुर्जा कटाने या स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल परिसर में कहीं जाएँगे । उक्त सैनिटाइजर मशीन नासाका नामक कंपनी द्वारा लगाया गया है। दोपहर 2:30 बजे के आसपास मशीन की अधिष्ठापना किए जाने के बाद ही अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी के अलावे उपस्थित लोगों ने मशीन से गिरे केमिकल से हाथ को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया । मशीन की कीमत 9000 के आसपास बताई जाती है।