पुत्री के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से फ़रियाद
दामाद व उसके ससुराल वालों ने उससे दहेज के लिए प्रताडित करते हुए दहेज में 50 हजार रुपये नकद तथा एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे।
देवघर
देवीपुर थाना क्षेत्र के पांचों पहाड़ी गांव के रहनेवाले भीम पंडित ने आज एसपी से मिलकर अपनी पुत्री के हत्यारोपियों के गिरफ्तारी की फ़रियाद लगाया। वह अपनी पत्नी के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और एक लिखित शिकायत दिए। उसने उसने जिक्र किया हैं कि उसकी पुत्री आरती देवी की शादी वर्ष 2019 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ देवघर के करों थाना क्षेत्र के एक गांव में उपेंद्र पंडित के साथ सम्पन्न हुई थी। शादी के चार माह तक उसके बेटी व दामाद ने अच्छी तरह से अपना दाम्पत्य जीवन बिताए। दाम्पत्य जीवन के दौरान वे गभर्वती भी हो गई। उसके बाद उसके दामाद व उसके ससुराल वालों ने उससे दहेज के लिए प्रताडित करते हुए दहेज में 50 हजार रुपये नकद तथा एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। जब उसके पिता ने दहेज की रकम व सामान पूरा नही कर पाए तो उसका दामाद उपेंद्र पंडित अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी बेटी आरती की हत्या दिनांक इसी वर्ष 12 अगस्त को कर दिया। जिसमे उसके गर्भ में पल रहे उसका बच्चा भी मर गया।उसके उपरांत पुलिस ने उसके बयान पर दहेज हत्या की प्राथिमिकी थाना में दर्ज किया उसके उपरांत उसे पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों को थाना से ही छोड़ दिया। उसने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि एक माह बीत जाने पर भी पुलिस किसी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर रही हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की फरियाद लेकर आज भी वह अपनी पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।