सर्वधर्म सद्भावना समिति के सचिव बनाए गए जनक नायक

रांची : सर्वधर्म सद्भावना समिति ( सामाजिक मंच ) केंद्रीय कमेटी ने जनक नायक को सचिव मनोनीत किया है l कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया l सचिव बनाए जाने पर जनक नायक ने सभी गणमान्य लोगों का शुक्रिया अदा किया है l सर्वधर्म सद्भावना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने जनक नायक को बधाई दी है l इसके अलावा बधाई देने वालों में ओम सिंह , हाजी अख्तर , बुलंद अख्तर , डॉक्टर वर्धन प्रसाद उपाध्यक्ष , गोपाल पारीक , परमजीत सिंह महासचिव , आनंद जालान , नौशाद खान के नाम शामिल हैं l