महिला थाना में परिवार परामर्श केंद्र की उप समिति की बैठक आयोजित

घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय

महिला थाना में परिवार परामर्श केंद्र की उप समिति की बैठक आयोजित

रांची. केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड, नई दिल्ली, झारखंड समाज कल्याण बोर्ड एवं भारतीय लोक कल्याण संस्थान द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र की उप समिति की बैठक आज (बुधवार को) महिला थाना, रांची में श्रीति कुमारी (थाना प्रभारी) की अध्यक्षता में हुई. इसमें विगत बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करते हुए घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न एवं कोविड-19 के कारण महिलाओं, युवक-युवतियों में निराशा से बढ़ रहे आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर बल दिया गया. साथ ही साइको सपोर्ट के विभिन्न तरीकों और उपाय के माध्यम से परामर्श देने की सलाह दी गई. पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 60 प्रतिशत केसों का निपटारा परामर्श केंद्र एवं महिला थाना के सहयोग से किया गया जो एक बड़ी उपलब्धि रही. बैठक में बताया गया कि इस वर्ष का लक्ष्य पूरे 12 महीना का एक कैलेंडर बनाकर इसे लागू करना है.साथ ही साथ मोहल्ला मीटिंग ,गोष्टी एवं महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में सेमिनार के आयोजन करने की बात कही गई. अप्रैल में राज्य के सभी परामर्श केंद्रों द्वारा परामर्श के बाद सफल जीवन यापन करने वाले 20 जोड़ों को सम्मानित करने की भी योजना बनाई गई है. जिसमें महिला कल्याण समाज विभाग के जोबा मांझी के कर कमलों द्वारा सफल जोड़ों को सम्मानित करने की बात कही गई. इस अवसर पर भारतीय लोक कल्याण संस्थान के सचिव चंद्र देव सिंह, परामर्शी संध्या रानी साहा, रजनी सिंह , एसआई जीरामणि हांसदा, कॉन्स्टेबल अनिला होरो सहित अन्य उपस्थित थे.