एचईसी के सेवानिवृत्तकर्मियों का धरना जारी

14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिला प्रबंधन से वार्ता सकारात्मक होने का किया दावा

एचईसी के सेवानिवृत्तकर्मियों का धरना जारी

धरना में समर्थन देने आए पूर्व सांसद रामटहल चौधरी रांची। एचईसी के सेवानिवृत्त कर्मियों का 1.1.97 का एरियर एवं हेल्थ इंश्योरेंस की मांग को लेकर आज तीन फरवरी को एचईसी सेवानिवृत कर्मचारी संघ एवं सेवानिवृत कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में दूसरे दिन भी महाधरना जारी रहा।
धरना में विशेष तौर पहुंचे पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि एरियर की मांग को पूर्व में मैंने संसदीय कमिटी के द्वारा याचिका को चेयरमैन भरत सिंह कोश्यारी की कमिटी में दायर किया था। किसी कारणवश एरियर का मामला अंतिम मुकाम पर रुका हुआ है। जिसे पुनः दिल्ली में पहुंचाने कि जरूरत है।
कार्यक्रम के उपरांत प्रबंधन द्वारा धरना दे रहे संयुक्त समितियों को शाम 4 बजे बुलाकर वार्ता कांफ्रेंस हाल में की गई।
संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव ने बताया वरिष्ठ श्रमिक नेता आरएस यादव के नेतृत्व में 14 सदस्यों का शिष्टमंडल कार्मिक निदेशक एस.के सक्सेना, कार्मिक महाप्रबंधक दीपक दुबे,कार्मिक प्रबन्धक प्रशांत कुमार के मौजूदगी में तकरीबन दो घंटा विस्तारपूर्वक सारे विषयों पर चर्चा हुई। वार्ता सकारात्मक रूप में हुई,जिसकी जानकारी को विशेष रूप से कल तीसरे दिन महाधरना में सार्वजनिक किया जायेगा।
वार्ता में मुख्य रूप से संयोजक भवन सिंह,संघ अध्यक्ष कैलाश यादव,केडी सिंह,सरजू प्रसाद,चन्द्रशेखर प्रसाद, बिंदेश्वरी प्रसाद,अशोक गिरी, लालदेव शाह, राममनोहर सिंह,केदार प्रसाद, उमेश पासवान,अवधेश पाल मौजूद थे।