अनन्य मित्तल ने 132 वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के नव पदस्थापित जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आज निवर्तमान जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अरवा राजकमल से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर जिला के उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, आईटीडीए निदेशक सुनील कुमार, अपर उपायुक्त एजाज अनवर, गोपनीय प्रभारी-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
प्रभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता वही रहेगी जो सरकार की प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि अभी स्वास्थ्य से जुड़ी कोविड-19 महामारी चल रही है। जिसके प्रसार को रोकना भी हमारी प्राथमिकताएं रहेगी। प्रयास होगा कि जिले की विकास योजनाओं को गति प्रदान करें और सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लोगों को मिले, इस दिशा में भी सतत प्रयासरत रहेंगे।
उपायुक्त ने कोविड-19 महामारी को लेकर जिलेवासियों से अपील किया कि वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का द्वितीय लहर आया हुआ है, ऐसे में घरों से बाहर निकलने के दौरान मास्क पहनकर चलें,समय समय पर हाथों को साफ करें एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करें।