महेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के बीच सांसद दीपक प्रकाश ने किया साइकिल वितरण
रांची। राजधानी के अशोकनगर स्थित माहेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय की 15 मेघावी छात्राओं को राज्यसभा सांसद एवं महेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश द्वारा साइकिल प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांसद दीपक प्रकाश ने सभी छात्राओं को परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर उन्होंने कहा कि महेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय पिछले 27 वर्षों से समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की बच्चियों को शिक्षित करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। सांसद ने 88 प्रतिशत अंक लाकर मैट्रिक उत्तीर्ण करने वाली छात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए उसे आगे भी पढ़ाई में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्कूल के एनसीसी कैडेटों की भी सराहना की।
इस मौके पर स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव लालजी सहाय, प्रकाश श्रीवास्तव, शंकर वर्मा, अभय सिंह, सतीश सिंह, ज्योत्स्ना सिन्हा, कल्पना सिन्हा, महुआ गांगुली सहित अन्य मौजूद थे।