वेबीनार के माध्यम से झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के सदस्यों ने की बैठक
विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपने का निर्णय
रांची। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की एक बैठक रविवार को वेबीनार के जरिए हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अजय राय ने किया।
वेबीनार में रांची, हजारीबाग,पलामू, गिरिडीह दुमका, धनबाद ,जमशेदपुर ,एरिया बोर्ड और ट्रांसमिशन जोन के प्रतिनिधिगण शामिल हुए। मीटिंग में यह बात सामने आई कि पूरे राज्य के अंदर हर एरिया बोर्ड और ट्रांसमिशन जोन मे काम कर रहे आउटसोर्स कंपनियों से सब त्रस्त हैं। कोरोना के इस महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालकर मानव दिवसकर्मी काम कर रहे हैं।
मीटिंग में रांची बिजली वितरण के संबंध में यहां काम करने वाले रांची-गुमला सर्किल के मानव दिवसकर्मियों ने आक्रोश व्यक्त किया। रांची बिजली वितरण के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संजय कुमार को बर्खास्त कर उनके द्वारा किए गए पूरे कार्यों की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग की। कर्मियों ने कहा कि रांची बिजली वितरण के प्रभारी महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता के पद पर सालों से बने हुए हैं और इनके कार्यकाल के दौरान विभागों में जितने भी टेंडर व उससे संबंधित काम किए गए उन सब की जांच होना जरूरी है। वेबीनार के माध्यम से यह बात भी सामने आई कि
झारखंड ऊर्जा विकास निगम के नाम पर पिछले दिनों वेबसाइट के माध्यम से फर्जी बहाली निकाली गई थी उसकी जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग की गई। श्रमिकों ने कहा कि एजेंसी प्रथा खत्म कर झारखंड ऊर्जा विकास निगम की ओर से सभी कंपनियों में पूर्व की तरह मानव दिवस कर्मी का भुगतान विभाग की ओर से होनी चाहिए। झारखंड ऊर्जा विकास निगम के विभिन्न कंपनियों में होने वाली बहाली में विभिन्न एजेंसियों में काम कर रहे कर्मियों को पहले प्राथमिकता तय की जाए फिर बहाली प्रक्रिया शुरू की जाए।
बहाली के नाम पर राज्य के बहुत सारे मानव दिवस कर्मियों से अवैध वसूली हुई है। उसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संबंध में सभी एरिया बोर्ड ट्रांसलेशन जोन से संबंधित मामले और रांची बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता के खिलाफ अनियमितता से संबंधित दस्तावेज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो ऊर्जा विभाग के भी मंत्री हैं, उन्हें सौंपी जायेगी। साथ ही 25 अगस्त से पूर्व अगर इन सारे मामलों पर निर्णय लेते हुए राज्य के सभी एरिया बोर्ड ,ट्रांसमिशन जोन में कार्य कर रहे लगभग 4000 कर्मियों का माहवारी भुगतान ई पी एफ, ईएसआई ,और एरियर का भुगतान अपडेट नहीं होता है तो सारे कर्मी हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे। इसकी सूचना 10 अगस्त को निगम को नोटिस के माध्यम से दी जाएगी ।
बैठक में संघ के अध्यक्ष अजय राय ,महामंत्री अमित कुमार शुक्ला, कुणाल कुमार, नईम अंसारी, संजीत कुमार , उदय कुमार,अमित कुमार,मनीष कुमार मुकेश कुमार ,शिवनारायण साहू, दिनेश कुमार ,अनुराग कुमार, मधुकर शुक्ला , प्रमोद कुमार यादव ,सूरज कुमार सहित काफी संख्या में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के सदस्य शामिल हुए।