महर्षि सेवा संस्थान के रक्तदान शिविर में
20 यूनिट रक्त संग्रहित, पांच लोगों ने कराया एंटी बाॅडी टेस्ट
रांची.। सामाजिक संस्था महर्षि सेवा संस्थान के तत्वावधान में कोरोना संक्रमित मरीजों के सहायतार्थ रविवार को नामकुम स्टेशन के निकट द हंगरी रेस्टोरेंट परिसर में रक्तदान शिविर और एंटी बाॅडी टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। वहीं, पांच लोगों ने एंटीबॉडी टेस्ट कराया।
इस संबंध में संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि संस्थान के सदस्यों द्वारा विगत 25 दिनों से जरूरतमंदों के लिये ब्लड, प्लाज्मा, आॅक्सीजन, आइसीयू बेड, आॅक्सीजन सिलेंडर, भोजन एवं अन्य सामग्रियों की व्यवस्था की जा रही है।
रक्तदान शिविर में श्रीराम सेना के अध्यक्ष विकास जायसवाल और उनके सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
शिविर के सफल संचालन में सतीश, सुनील, सुमित, गौरव, किशोर, नीरज, विष्णु, दीपेश, स्वाति, पायल का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त जानकारी संस्थान के राजीव गुप्ता ने दी।