जनसेवा के प्रति समर्पित शख्सियत हैं इंद्रजीत सिंह

जनसेवा के प्रति समर्पित शख्सियत हैं इंद्रजीत सिंह


रांची। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान पीड़ित मानवता की सेवा में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह समर्पित भाव से लगे हैं। कोरोना पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों को हरसंभव सहयोग करने के प्रति सदैव तत्पर रहना उनकी दिनचर्या में शुमार है। इंद्रजीत अपने सहयोगियों संग प्रतिदिन कोरोना के खिलाफ जारी जंग जीतने की जद्दोजहद में जुटे रहते हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक उपकरण व दवाइयां उपलब्ध कराने, उनके परिजनों के लिए भोजन मुहैया कराने, लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों के बीच भोजन व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनके साथ समाजसेवा के प्रति समर्पित युवाओं की टीम है, जिनके सहयोग से इंद्रजीत इस आपदा काल में मानव सेवा के उद्देश्यों को सार्थक करने में सक्षम हो रहे हैं। विगत 23 दिनों से उनकी पूरी टीम पीड़ितों की सहायता करने में लगी है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल में एनएसयूआई ने एक नारा दिया है “लड़ेंगे और जीतेंगे” इस नारे को सफलीभूत करने के लिए इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई के निष्ठावान कार्यकर्ता तन-मन-धन से जुटे हुए हैं। कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए लोगों को जागरूक करना, उनके बीच मास्क, सैनिटाइजर व आवश्यक सामग्रियों का वितरण करना, शारीरिक दूरी बनाए रखने की लोगों से अपील करना आदि इंद्रजीत व उनकी टीम की दिनचर्या है। उनकी टीम में शामिल युवाओं के जज्बे और जुनून को देखकर यह प्रतीत होता है कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सही मायने में सफलता जरूर मिलेगी।