एकता कमेटी ने बांटे मास्क

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : गुलाम मुस्तफा

एकता कमेटी ने बांटे मास्क

रांची : भारतीय एकता कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के उद्देश्य से संत मारिया महावीर गिरजा घर, उर्सुलाइन कान्वेंट, संत अलोइस स्कूल और डंगरा टोली चौक के समीप आमलोगों के बीच लगभग एक हजार मास्क बांटे गए। इस मौके पर भारतीय एकता कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा कि एक इंसान होने के नाते बिना किसी भेदभाव के इंसानियत का फर्ज अदा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। खासकर पीड़ित मानवता की सेवा करने से सुकून मिलता है। कोरोना से बचाव के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। सतर्कता बरतने से इस वैश्विक महामारी से निजात पाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आगे भी कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर भारतीय एकता कमिटी की ओर से जागरूकता अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार एकता कमेटी के साथ भेदभाव न करे। कमिटी वर्ष 1992 से समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते आ रही है। लेकिन अबतक किसी भी सरकार ने संस्था को सहयोग करने की दिशा में कदम नहीं उठाया।