मेन रोड दुकानदार सहयोग समिति ने गरीबों के बीच बांटे भोजन

भूखों को भोजन कराना सबसे बड़ा मानव धर्म : मोहम्मद जबीउल्लाह

मेन रोड दुकानदार सहयोग समिति ने गरीबों के बीच बांटे भोजन

रांची : झारखंड आंदोलनकारी व समाजसेवी मोहम्मद जबीउल्लाह ने कहा कि भूखे-प्यासे लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराना सबसे बड़ा मानव धर्म है। गरीबों और पीड़ितों की सेवा सबसे बड़ी मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में मेन रोड दुकानदार सहयोग समिति द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं।
मो.जबीउल्लाह ने शुक्रवार को मेन रोड दुकानदार सहयोग समिति की ओर से गरीबों के बीच बांटे गए भोजन का पैकेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष गुरु चरण सिंह, सचिव साजिद ऊमर, नसीम भाई, कमर भाई सहित अन्य मौजूद थे।