स्वामी सदानंद जी महाराज का 76 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

स्वामी सदानंद जी महाराज का 76 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

रांची। गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्रीश्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज का 76 वां जन्मदिवस शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर एमआरएस श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के सदस्यों एवं गुरु जी के शिष्यों ने विभिन्न सेवाकार्य किए।
गुरु जी के शिष्यों ने हरमु रोड स्थित मारवाड़ी भवन के सामने रांची गौशाला परिसर में भजन सत्संग किया। गुरु जी श्री श्री सदानंद जी महाराज के 76वें जन्मदिवस के अवसर पर उनके शिष्यों एवं संस्था के सदस्यों ने 76 दीपों की आरती की एवं रांची गौशाला मे रहने वाली गौमाता को रोटी, गुंड़, चना, हरी सब्जियां खिलाने के पश्चात गौशाला परिसर में रहने ग्वालों एवं उनके परिजनों एवं बच्चों को संस्था के सदस्यों के द्वारा बिस्कुट, टाॅफी एवं मैंगो जूस का वितरण किया।
सदस्यों ने आरती करके कार्यक्रम समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात वहां उपस्थित संस्था के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। गुरु जी महाराज के 76 वें जन्मदिवस के सुअवसर पर संस्था के सह-संरक्षक बंसत कुमार गौतम, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, अनुप अग्रवाल,निर्मल छावनिका, मनीष जालान, विशाल जालान, प्रभाष गोयल,सुरेश चौधरी, सुरेश भगत, बिष्णु सोनी, मनीष सोनी, शिव भगवान अग्रवाल, अमित पोद्दार,ओमप्रकाश सरावगी, अरविंद अग्रवाल, अशोक लाठ अरविंद मुंजाल महिला समिति की आशा मुंजाल, किरण पोद्दार, सरोज पोद्दार सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे।
यह सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने दी।