मनरेगा का बजट काटना दुर्भाग्यपूर्ण : शशिभूषण राय
रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महासचिव शशिभूषण राय ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट किसान भाई और ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है। मनरेगा के बजट में 42 प्रतिशत की कटौती किया जाना अनुचित है। इस योजना के द्वारा लाखों-करोड़ों परिवारों को कोरोना काल में सहायता मिली और कठिन समय में भी वे अपनी जीविका चला सके। लेकिन जिस तरह केंद्र सरकार ने मनरेगा का बजट काटा वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
वैश्विक महामारी कोरोना के बाद का यह पहला बजट है और सरकार को चाहिए था कि उसके अनुकूल ही बजट बनाए, लेकिन ग्रामीण भारत की प्राथमिकताओं को दरकिनार करते हुए सरकार ने मनरेगा के बजट में कटौती कर दी।
इस तरह का निर्णय मोदी सरकार की मंशा दर्शाता है। यह बजट ग्रामीण भारत और गरीबों के साथ घोर अन्याय है।