समाजसेवी निपु सिंह ने किया उर्वरक एवं बीज भंडार “झारखंड एग्रो टूल्स” का उद्घाटन

समाजसेवी निपु सिंह ने किया उर्वरक एवं बीज भंडार “झारखंड एग्रो टूल्स” का उद्घाटन


रांची। राजधानी के बूटी मोड़ स्थित शिवाजी चौक के पास झारखंड अगेंस्ट करप्शन के पूर्व रांची महानगर अध्यक्ष एवं जिले के लोकप्रिय समाजसेवी निपु सिंह ने भंडारी कंपलेक्स शॉप नंबर एक में उर्वरक एवं बीज भंडार “झारखंड एग्रो टूल्स” का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसान भाइयों को उर्वरक एवं बीज की गुणवत्ता की परख करते हुए ही खेतों में बीज डालनी चाहिए, ताकि उन्हें अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। इस मौके पर दुकान के प्रोपराइटर जुगल किशोर ने कहा कि इस दुकान में होलसेल दामों पर बीज,उर्वरक एवं कृषि उपकरण आदि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मूल्य पर कृषि सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी। किसान भाइयों को समय की कमी है, उसको होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर जुगल किशोर ,बबलू कुमार, उर्फ सुधीर कुमार ,जीवन कुमार ,रवि कुमार राणा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।