नक्सलियों के मंसूबो पर फिरा पानी


नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल,पुलिस पार्टी को टारगेट कर लगाया गया था सीरीज केन बेम
चतरा/पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. थाना प्रभारी लावालौंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम को निशाना बनाने के लिए बिछाया गया सात सीरीज केन बम बरामद किया है ये सभी बम लावालौंग थाना क्षेत्र के हान्हे स्कूल के समीप लगाया गया था।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचे लावालौंग पुलिस ने 4 टिफिन बम ,2 डब्बा बम,1पाइप बम,सहित 1कोर्डन्स वायर का बंडल बरामद किया उसके बाद सूचना पर पहुंचे अभियान एसपी निगम प्रसाद सहित कोबरा 203 के साथ डॉग स्कॉटक व बम निरोधक दस्ते की टीम ने लैंडमाइंस डिफ्यूज करने में सफल रहे। माओवादियों द्वारा लगाई गई लैंडमाइंस की चपेट में हर महीने दो पुलिसकर्मी और ग्रामीण आ रहे है. हमले का नया तरीका अपना कर पुलिस टीम को कमजोर करने की लगतार कर रहे है साजिस।