जांबाज कोरोना योद्धा के रूप में भूमिका निभा रहे हैं रांची के उपायुक्त छवि रंजन

कोविड-19 की रोकथाम के लिए हर मोर्चे पर सक्रिय

जांबाज कोरोना योद्धा के रूप में भूमिका निभा रहे हैं रांची के उपायुक्त छवि रंजन

रांची। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए हर स्तर पर लोग लगे हैं। सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं कोरोना को नियंत्रित करने के लिए युद्ध स्तर पर जुटी है। इस कड़ी में रांची के उपायुक्त छवि रंजन का नाम एक जांबाज कोरोना योद्धा के रूप में शुमार हो गया है। श्री रंजन ने जब से रांची के उपायुक्त का प्रभार संभाला है, तब से प्रशासनिक कार्यों का बखूबी निर्वहन करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव की दिशा में प्रयासरत हैं। कोरोना के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने की बात हो, कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित इलाज का मामला हो या फिर ऑक्सीजन, वेंटिलेटर या अस्पतालों में बेड की उपलब्धता का मामला हो, श्री छवि रंजन सक्रियता से इसमें जुटे रहते हैं। अपने मातहत कर्मियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने हर हाल में कोरोना को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कोरोना के खिलाफ जंग में विजयी होने का संकल्प लिया है। इस दिशा में वे निरंतर प्रयासरत हैं।
गौरतलब है कि राजधानी रांची में कोरोना का प्रकोप काफी बढ़ गया है। यह जिला प्रशासन के लिए भी एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। इन चुनौतियों का सामना करते हुए उपायुक्त छवि रंजन हर मोर्चे पर सफल हो रहे हैं।
कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज और संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास जारी है। वे प्रायः रोज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों और पारा मेडिकल कर्मियों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए, इसके लिए उन्होंने विभिन्न स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया है। यही नहीं, कोरोना के इलाज में कारगर वैक्सीन और आवश्यक दवाओं की बढ़ती खपत को देखते हुए इसकी कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए भी उन्होंने एक विशेष टास्क फोर्स गठित किया है, जो मरीजों को आवश्यक दवाएं और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में काम कर रही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो रांची को काफी दिनों के बाद ऐसा उपायुक्त मिला है, जिसने प्रशासनिक कामकाज को गति दी है। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना को नियंत्रित करने की दिशा में पूरी शिद्दत से जुटे हैं। इस दिशा में उन्होंने सकारात्मक पहल की है। रांची जिले की जनता के बीच वे अपनी कार्यकुशलता के बलबूते खासे लोकप्रिय हो रहे हैं। प्रशासनिक कार्यकुशलता और वैश्विक महामारी को रोकने की दिशा में उनकी आक्रामक कार्यशैली की चहुंओर सराहना की जा रही है।