देशहित में प्रणब मुखर्जी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता : नंदकिशोर यादव
रांची। नागरिक अधिकार पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा है कि देशवासियों के हित के लिए पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। वह भारतीय राजनीति के एक मजबूत स्तंभ के रूप में स्थापित हो चुके थे। विलक्षण प्रतिभा के धनी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रणब दा का निधन पुरानी पीढ़ी के ऐसे कद्दावर राजनेता का अवसान है, जिनके देश के प्रति महत्वपूर्ण योगदान को आसानी से भुलाया नहीं जा सकता। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने केंद्रीय मंत्री और विपक्षी नेता के साथ-साथ राष्ट्रपति के पद को भी सुशोभित किया। संसदीय राजनीति में उनका योगदान नई पीढ़ी के नेताओं के लिए अनुकरणीय है। श्री यादव ने कहा कि प्रणब दा राजनीतिक मूल्यों- मान्यताओं के अनुसार काम करने वाले राजनेता के साथ-साथ संसदीय राजनीति के एक मजबूत स्तंभ थे। देश ने एक महान नेता, विचारक और एक साहित्यकार खो दिया है। उन्होंने कहा कि प्रणब दा के पदचिन्हों पर चलते हुए देश को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत रहना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर एचईसी परिसर स्थित नागरिक अधिकार पार्टी के आवासीय कार्यालय सीडी-659/सेक्टर दो में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर नागरिक अधिकार पार्टी (महिला प्रकोष्ठ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष उर्मिला यादव, पार्टी के प्रदेश महासचिव राजू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बुज कुमार, नागरिक अधिकार पार्टी (युवा प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष नीलमणि पाठक, पार्टी प्रवक्ता बृजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।