राउंड टेबल इंडिया, रांची जिला प्रशासन और वेस्टीज ग्रूप के संयुक्त प्रयास से मांडर एमटीसी एंड हेल्थ सेंटर का जीर्णोद्धार

राउंड टेबल इंडिया, रांची जिला प्रशासन और वेस्टीज ग्रूप के संयुक्त प्रयास से मांडर एमटीसी एंड हेल्थ सेंटर का जीर्णोद्धार

रांची। राउंड टेबल इंडिया का रांची जिला प्रशासन और वेस्टीज ग्रुप के सहयोग से मांडर स्थित एमटीसी एंड हेल्थ सेंटर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया। इसके साथ ही मैल्नूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर एंड मदर एंड चाइल्ड सेंटर , आरसीएच सेंटर, मांडर में इन्फ्रास्ट्रक्चर रेनोवेशन एंड मेडिकल इक्विप्मेंट डोनेशन का आज शिलान्यास हुआ। यह जानकारी रांची राउंड टेबल के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी ने दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडर विधायक बंधु तिर्की और विशिष्ट अतिथि उपायुक्त छवि रंजन और राउंड टेबल इंडिया मंडल 16 के चेयरमैन टेब्लर श्यमसिस लेंका थे। राउंड टेबल और जिला प्रशासन के बीच इस प्रोजेक्ट का एमओयू विगत 20अक्टूबर को डीसी कार्यालय में हुआ था। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 34 लाख है। जिसमें 18लाख वेस्टीज ग्रूप देगा और शेष राउंड टेबल इंडिया देगा। रांची राउंड टेबल के तीनों चैप्टर संयुक्त रूप से मिल कर इस प्रोजेक्ट को राउंड टेबल इंडिया प्रोजेक्ट हील के तहत कर रहे हैं‌ यह राउंड टेबल इंडिया का पहला पाइलट प्रोजेक्ट है। राउंड टेबल मांदर में इस मैल्नूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर और हेल्थ सेंटर का कायाकल्प तो करेगा ही, साथ में मेडिकल इक्विप्मेंट भी डोनेट करेगा। एमटीसी पूरे राज्य में बने हैं। मांडर में यह सेंटर में 15 बेड हैं। राउंड टेबल ने इस अस्पताल को गोद लिया है। इस सेंटर को आधुनिक तरीके से बनाने से ना सिर्फ मांडर बल्कि आसपास के इलाकों के लोगों को फायदा होगा।
इस प्रोजेक्ट के मुख्य संयोजक राउंड टेबल के पूर्व अध्यक्ष मनप्रीत सिंह और अनिरुध बुधिया हैं। इस कार्यक्रम में सुरेश तुलस्यान , रॉबिन अगरवाला, जीत अग्रवाल , कुशलेश चौधरी, अनीश सराफ, पीयूष सारावगी, अरिहन्त सेठी सहित अन्य उपस्थित थे।