कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वाले मानवता के दुश्मन : तुषार कांति शीट

कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वाले मानवता के दुश्मन : तुषार कांति शीट

रांची : शहर के जाने-माने समाजसेवी और सामाजिक संस्था श्रीराम कृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांति शीट ने कहा है कि कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वाले मानवता के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। आपदा में अवसर तलाशने वाले कालाबाजारियों और मुनाफाखोरों को चिन्हित कर सरकार उन्हें दंडित करे। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान एक ओर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर पीड़ित मानवता के सेवार्थ लोग समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग आपदा को अवसर समझकर मानवता विरोधी कृत्य में शामिल हैं। श्री शीट ने कहा कि इस आपदा काल में कालाबाजारियों और मुनाफाखोरों के अमानवीय कार्य से मानवता शर्मसार हो रही है। कालाबाजारी करने वाले आपदा के समय पीड़ितों का जमकर शोषण-दोहन कर रहे हैं। सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ निजी अस्पताल संचालक भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। हालांकि इस पर सरकारी स्तर से शिकंजा कसा गया है, लेकिन फिर भी ऐसे स्वार्थी तत्व शोषण का कोई रास्ता निकाल ही ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ निजी अस्पताल सरकारी कानूनों को धता बताते कालाबाजारी व मुनाफाखोरी को प्रश्रय देने में लगे हैं। उन्होंने कहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, रेमडेसीविर इंजेक्शन, पीपीई किट, यहां तक कि मास्क व सैनिटाइजर के भी निर्धारित दरों से ऊंची दर पर बिक्री करने का मामला अक्सर सामने आता है. कई मामलों में कार्रवाई भी होती है. बावजूद इसके कालाबाजारी करने वाले अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में समाज की भी जिम्मेदारी बनती है कि आपदा को अवसर तलाशने वाले कालाबाजारियों और मुनाफाखोरों का सामाजिक बहिष्कार करें। ताकि उनका मनोबल टूटे।