एबीवीपी की आरएलएसवाई कॉलेज इकाई का प्रतिनिधिमंडल मिला प्राचार्य से

ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने से पूर्व कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने की मांग

एबीवीपी की आरएलएसवाई कॉलेज इकाई का प्रतिनिधिमंडल मिला प्राचार्य से

रांची। राजधानी स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार को कॉलेज के खुलने से पूर्व कोविड-19 के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने संबंधी मांग पत्र सौंपा गया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए महानगर सह मंत्री रवि अग्रवाल ने प्राचार्य को बताया कि रांची विश्वविद्यालय द्वारा 4 मार्च से सभी कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मद्देनजर सभी महाविद्यालयों में पूर्ण रूप से ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो जाएगी। इसे देखते हुए कॉलेज की एबीवीपी इकाई ने महाविद्यालय खोलने से पहले कॉलेज परिसर की सफाई कराने, कॉलेज कैंपस में बिना मास्क एवं यूनिफॉर्म के प्रवेश वर्जित रखने, प्रवेश द्वार पर सेनिटाईजर की व्यवस्था करने, बॉडी टेम्परेचर चेक करने के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति देने, सभी कक्षाओं को सेनिटाईज कराने, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने, पेयजल टंकी के सफाई करने व फिजिकल डिस्टेन्स का पालन करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।
प्राचार्य ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का कॉलेज में शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में रितेश सिंह, बमबम तिवारी, कबीर शर्मा, अंजलि, पल्लवी, सानू महतो, मनोहर कुमार,राहुल, सुनील सहित अन्य शामिल थे।