पत्रकारिता जगत का एक सशक्त स्तंभ धराशायी हो गया : सुबोधकांत सहाय

रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पलामू प्रमंडल के जाने-माने पत्रकार सुरेंद्र सिंह रूबी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री सहाय ने अपनी शोक संवेदना में कहा है कि पत्रकारिता जगत का एक सशक्त स्तंभ धराशायी हो गया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रूबी सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए सतत प्रयासरत रहते थे। पत्रकारिता क्षेत्र के अलावा सामाजिक नवनिर्माण की दिशा में भी उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। श्री सहाय ने कहा कि विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों के अवसर पर स्वर्गीय रूबी के साथ रहने का अवसर कई बार प्राप्त हुआ। उनके सानिध्य में रहकर सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत होते रहने का सौभाग्य मुझे मिला। अकस्मात उनके निधन से मर्माहत हूं। श्री सहाय ने दिवंगत की आत्मा की शांति और इस दुख की बेला में उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।