मारवाड़ी युवा मंच की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
त्रैमासिक पत्रिका का हुआ विमोचन
- रांची। मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा के सत्र 2020-21 की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई। बैठक की शुरुआत करते हुए मंच के अध्यक्ष मनीष लोधा ने पूर्व अध्यक्ष सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह सराहनीय है कि मंच के सदस्य सामाजिक दायित्व निभाते हुए जरूरतमंदों की सेवा लगातार करते आ रहे हैं। बैठक में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारणी सदस्यों द्वारा दूसरी त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन किया गया।
शाखा सचिव अमित चौधरी ने अक्टूबर माह में संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सत्र 20-21 में अभी तक 260 सामाजिक कार्यक्रम किए जा चुके हैं। अक्टूबर माह में किए गए कार्यकर्मो की जानकारी पीडीएफ के माध्यम से सभी कार्यकारिणी सदस्य के व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दी गई है। अक्टूबर माह के हर शनिवार को कबूतरों को दाना खिलाया गया और रविवार को आंचल शिशु आश्रम में हरी सब्जी का वितरण किया गया। इसके अलावा मंच की ओर से प्रत्येक शनिवार को वृद्धा आश्रम में भोजन के साथ आवश्यक सामग्रियों का वितरण करने का निर्णय लिया गया। आनेवाले माह में किए जानेवाले कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई।
उन्होंने बताया कि धनतेरस के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा।
मंच प्रवक्ता अमित शर्मा ने सदस्यों से अपील की है कि जब तक दवाई या वैक्सीन नही आ जाती है। सरकार द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें। मास्क पहनें,दो गज की दूरी बनाए रखें और इसके प्रति लोगों को जागरूक भी करें।
कोरोना संक्रमण काल के दौरान मंच के सदस्यों के घरों में हो रही शोक में कोरोना के कारण उपस्थित नही हो पा रहे सदस्यों ने एक मिनट का मौन रख शोक संवेदना प्रकट किया। उपरोक्त जानकारी मंच के प्रवक्ता अमित शर्मा ने दी।
मंच के उपाध्यक्ष विकाश अग्रवाल ने सभा के समक्ष धन्यवाद ज्ञापन दिया। बैठक में रांची शाखा पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ,मुकेश जाजोदिया,प्रवीन जैन छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रकाश दालानिया, प्रवक्ताअमित शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक नारसरिया,अजय खेतान,विकास गोयल,वीरेंद्र तोसावर,मयंक बुधिया,राजेश अग्रवाल,यश गुप्ता उपस्थित थे।