सामुदायिक भवनों का उपयोग इमरजेंसी कोविड केयर सेंटर के रूप में किया जाय: उर्मिला यादव

रांची : नगर निगम वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची के उपायुक्त से सभी वार्ड अंतर्गत बनाए गए सामुदायिक भवनों को इमरजेंसी कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने इस दिशा में नगर निगम के आयुक्त और महापौर सहित सभी पार्षदों से भी पहल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी परिस्थितियों को देखते हुए एचईसी परिसर स्थित विभिन्न स्कूलों के सभागारों में अस्थाई रूप से संसाधनयुक्त कोविड सेंटर बनाया जा सकता है। इस संबंध में सुझाव देते हुए श्रीमती यादव ने कहा है कि वर्तमान समय में कोविड की दूसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। अस्पताल में बेड की संख्या पर्याप्त नहीं है। कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा हो रही वृद्धि से अफरातफरी का माहौल है। मरीजों को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। समुचित इलाज के अभाव में कोरोना संक्रमित मरीज मौत के आगोश में समा जा रहे हैं। इसे देखते हुए सभी वार्ड अंतर्गत सामुदायिक भवनों को फिलहाल इमरजेंसी कोविड केयर सेंटर के रूप में उपयोग करने से कुछ हद तक समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन वृद्धि हो रही है। अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का घोर अभाव है। ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी से मरीज जूझ रहे हैं। हालात बदतर होते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि तत्काल प्रभाव से सभी वार्ड के अंतर्गत बने सामुदायिक भवनों का इस्तेमाल करें और वहां चिकित्सकों की टीम प्रतिनियुक्त करें।