देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता : शशिभूषण राय

देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता : शशिभूषण राय

रांची। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता शशिभूषण राय ने 1940 में कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन स्मृति उत्सव के अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा है कि उक्त अधिवेशन आजादी की लड़ाई का एक मील का पत्थर साबित हुआ था और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक कार्यकर्ता होने के नाते हम सब अपने आप को गौरवशाली महसूस करते हैं कि आजादी की इस लड़ाई में हमारे संगठन से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया एवं इस पूरे क्रांति का नेतृत्व किया।
श्री राय ने कहा कि जिस तरह से आज देश में बिल्कुल एकतरफा सोच को लोगों पर जबरन थोपा जा रहा है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है, किसी भी तौर से एक लोकतांत्रिक ढांचे के लिए यह ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार को देश के किसान,मजदूर ,आम आदमी के दर्द को समझना चाहिए I आज चाहे तेल की बढ़ी कीमतों की बात हो या तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने की बात हो , केंद्र की भाजपा सरकार को समझना होगा कि इस लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए कांग्रेस पार्टी ने, देश के लोगों ने और हमारे पूर्वजों ने कितनी मेहनत की और लड़ाई लड़ी है I

यह सारी व्यवस्था जनता के लिए है और सरकार के फैसले भी जनता के लिए ही होना चाहिए, न कि कुछ चंद भर लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव और विधायक दल नेता आलमगीर आलम के कुशल मार्गदर्शन में जनहित के कार्यों में गति आई है।