श्री माहेश्वरी महिला समिति द्वारा “देव दीवाली” का आयोजन

श्री माहेश्वरी महिला समिति द्वारा “देव दीवाली” का आयोजन

रांची। माहेश्वरी महिला समिति द्वारा गणेश नारायण साबू चौक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर देव दिवाली का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला समिति द्वारा श्री माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी युवा संगठन के सदस्यों के साथ शाम में घी के 108 दीपक प्रज्वलित कर ईश्वर से समाज एवं देश की समृद्धि हेतु प्रार्थना की गई।
मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को देव दिवाली देवताओं द्वारा भगवान विष्णु एवं देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए दीप जलाकर मनाई जाती है। इसलिए इस दिन हिंदू धर्म में काफी बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में तुलसी के पौधे के पास और मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर मनाते हैं।
इस अवसर पर श्री माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष शिव शंकर साबू, सचिव नरेंद्र लखोटिया, प्रदेश अध्यक्ष छीतरमल धूत,
रामानंद धूत ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार मारू, महिला समिति की अध्यक्ष विजयश्री साबू, सचिव अनिता साबू, मनोज कल्याणी, किशन साबू, गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, जयकिशन गट्टानी, सरोज राठी, रश्मि मालपानी, आशाराम राठी, मदन लाल लाखोटिया, प्रिया लाखोटिया, किरण देवी लाखोटिया सहित अन्य मौजूद थे।