बिरसा चौक पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप

नहीं हटाई गई सड़क किनारे अवैध रूप से बनी दुकानें

बिरसा चौक पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप

रांची। शहर का व्यस्ततम चौराहा बिरसा चौक पर शनिवार को रांची नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस क्रम में सड़क के किनारे अस्थायी दुकानों व ठेला-खोमचा को हटाया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रांची नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया। कई दुकानदारों ने इस संबंध में कहा कि उनके वैध दुकानों के सामने लगाए गए अस्थाई शेड व सड़क के किनारे ठेला- खोमचा वालों को हटा दिया गया। वहीं, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप बनाए गए दुकानें नहीं हटाई गई। इस संबंध में बताया जाता है कि सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कई दुकानें बना ली गई है। जिससे सड़क संकीर्ण हो गया है और हटिया स्टेशन रोड जाने के मार्ग पर अक्सर यातायात बाधित होता रहता है। बताया जाता है कि एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति ने बिरसा चौक-हटिया स्टेशन रोड के मुहाने पर अवैध रूप से लगभग आधा दर्जन दुकानों का निर्माण कर लिया है। इस संबंध में बताया जाता है कि सत्ताधारी राजनीतिक दल से जुड़े एक नेता ने नगर निगम के अधिकारी पर दबाव बनाकर अवैध रूप से निर्मित दुकानों को नहीं हटाने की पैरवी की। वहीं, भाजपा के पक्षधर व समर्थक दुकानदारों को चिन्हित कर निशाना बनाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में शिकायत करने के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उन दुकानों को नहीं हटाया गया, जो सड़क अतिक्रमित कर बना ली गई है। नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल कर्मियों के इस रवैए से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है।