शौंडिक संघ ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
रांची। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के प्रदेश मुख्यालय (धर्मशाला, रातू रोड, कमड़े,रवि स्टील के पास) स्थित प्रांगण में झंडोतोलन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, प्रदेश महासचिव उमेश साहू, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरूण गुप्ता, प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश साहू, उदय साहू, कुणाल कुमार बंटी, रमेश साहू, मुरलीधर प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, विद्याधर साहू, सतीश गुप्ता, आलोक साहू, रामानुज साहू सहित अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।