सामाजिक उत्थान के लिए लायंस क्लब की सहभागिता सराहनीय : राजेश कुमार गुप्ता

सामाजिक-उत्थान-के-लिए-लाय

सामाजिक उत्थान के लिए लायंस क्लब की सहभागिता सराहनीय : राजेश कुमार गुप्ता

रांची। लायंस क्लब आॅफ धुर्वा और हिनू के जिलापाल राजेश कुमार गुप्ता ने मंगलवार को क्लब का दौरा किया। इस अवसर पर जिलापाल राजेश गुप्ता ने सबसे पुराने क्लब धुर्वा की सदस्य संख्या 53 करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब की सामाजिक सहभागिता समाज के उत्थान के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लायंस क्लब में नये सदस्यों का इंडक्शन कराना सौभाग्य की बात है। उन्होंने जानकारी दी कि तीन और चार अप्रैल को रांची के सभी लायंस क्लबों की सहभागिता से जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अगले वर्ष के जिला पाल, उप जिला पाल, रोरिंग लायन प्रेसिडेंट और अन्य का चुनाव होगा‌। उन्होंने क्लब के अध्यक्षों को अपना बैलेंस शीट क्लीयर रखने का सुझाव भी दिया। रिजन चेयरपर्सन पूनम आनंद ने कहा कि रांची में सभी क्लबों में कोरोना के बाद सक्रियता काफी बढ़ी है। सभी क्लबों ने कोरोना काल में पीपीई किट से लेकर जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्रियों को उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। जीएमटी को-ऑर्डिनेटर लायन वीके महेंद्रू ने लायंस क्लब के एक नये सदस्य औऱ लायंस क्लब हिनू के पांच सदस्यों को लायंस क्लब की सदस्यता की शपथ दिलायी। उन्होंने लायंस क्लब के 103 वर्ष पूरे होने का संक्षिप्त इतिहास भी बताया औऱ कहा कि कैसे 1959 में रांची औऱ जमशेदपुर में लायंस क्लब की स्थापना हुई थी‌। इसके बाद लायंस क्लब रांची, जिला 322 ए का विस्तार किया गया। मौके पर 20 वर्ष से 42 वर्षों तक क्लब की सेवा करनेवाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। धुर्वा के तन्मय मुखर्जी और हिनू की सीमा सिंह ने अपने-अपने क्लबों की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब के सदस्यगण मौजूद थे।