जेसीआई, रांची के सौजन्य से सदर अस्पताल में जरूरतमंदों के बीच बांटे गए भोजन
रांची.सामाजिक एवं व्यक्तित्व विकास की संस्था जेसीआइ, रांची ने सदर अस्पताल परिसर में कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट (पुनीत आहार) का वितरण किया.
इस संबंध में जेसीआइ, रांची के अध्यक्ष जेसी गौरव अग्रवाल ने बताया कि शुद्ध एवं सात्विक भोजन के पैकेट का नाम “पुनीत आहार” रखा गया है. अपने दिवंगत सदस्य पुनीत बेदी की स्मृति में समर्पित पहला भोजन का पैकेट पुनीत बेदी के पिता नरेश बेदी द्वारा दिया गया.
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जेसीआई, रांची सक्रिय एवं प्रभावी भूमिका निभा रही है. जरूरतमंदों के लिए तैयार पुनीत आहार के 300 पैकेट तैयार कर बांटे गए. प्रशासन के सहयोग से इसका संचालन जेसी अभिषेक मोदी, जेसी मुकुंद झुंझुनवाला और जेसी राहुल टिबरेवाल ने किया.
उन्होंने बताया कि जेसीआई, रांची ने पूरे मई महीने तक इस सामाजिक कार्य को जारी रखने की योजना बनाई हैं.