समाजसेवी डाॅली सिंह ने पारस एचईसी अस्पताल को डोनेट किया वेंटिलेटर
रांची। राजधानी के सेल सिटी के निकट स्थित जोहार नगर निवासी समाजसेवी डॉली सिंह ने पीड़ित मानवता के सेवार्थ पारस एचइसी अस्पताल को दानस्वरूप लाइफ सेविंग डिवाइस “वेंटिलेटर” प्रदान किया। यह वेंटिलेटर ऑस्ट्रेलिया के विश्वप्रसिद्ध चिकित्सा उपकरण निर्माता कंपनी “रेसमेड” द्वारा निर्मित है। इस संबंध में डॉली सिंह के पति व पेशे से व्यवसायी (मेडिकल इक्वीपमेंट सप्लायर) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह कोरोना संक्रमण से पीड़ित अपने एक परिजन को पारस अस्पताल में भर्ती कराने ले गए थे।
वहां बेड खाली नहीं रहने व वेंटिलेटर की कमी के कारण उन्हें परिजन को अन्यत्र ले जाने को विवश होना पड़ा।
इस दौरान उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।
उनके पास एक वेंटिलेटर उपलब्ध था। उनकी पत्नी डॉली सिंह ने उन्हें उक्त वेंटिलेटर पारस अस्पताल को डोनेट करने की सलाह दी।
श्रीमती सिंह ने कहा कि अस्पताल में वेंटिलेटर दान कर उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है। गौरतलब है कि वेंटिलेटर के माध्यम से गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों के इलाज में सपोर्ट मिलता है। अस्पताल को अत्याधुनिक तकनीक युक्त चिकित्सा उपकरण दान देने के लिए पारस अस्पताल के यूनिट हेड डॉ.नितेश कुमार सहित अन्य कर्मियों ने डॉली सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।