युवा राजपूताना एकता मंच ने मनाई राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि, जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कंबल व मास्क

युवा राजपूताना एकता मंच ने मनाई राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि, जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कंबल व मास्क

रांची। युवा राजपुताना एकता मंच के तत्वावधान में मंगलवार (19 जनवरी) को राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। डॉ. मुकेश सिंह की अध्यक्षता में सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल, पिस्कामोड़ प्रांगण में राष्ट्ररत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई। इस मौके पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं मास्क वितरण किया गया। इस अवसर पर पर श्रीराम सिंह, अशोक सिंह,राजेश सिंह,धर्मेंद्र सिंह,समीर सिंह, सुमित सिंह, विकास सिंह,शिव किशोर शर्मा, कमलेश यादव, भोलू सिंह, दीपक मिश्रा, गुड्डू वर्मा, सतीश शाहदेव सहित अन्य मौजूद थे। जय भवानी के नारे के साथ कार्यक्रम समापन किया गया। मंच का संचालन डॉ.धीरज सिंह ने किया।