जनता मजदूर यूनियन की वार्षिक आमसभा में नई कार्यकारिणी गठित

रमेन्द्र कुशवाहा अध्यक्ष, राकेश बैठा कार्यकारी अध्यक्ष व एसजे मुखर्जी महामंत्री बने

जनता मजदूर यूनियन की वार्षिक आमसभा में नई कार्यकारिणी गठित

रांची। श्रमिक संगठन जनता मजदूर यूनियन की वार्षिक आमसभा रविवार को एचइसी परिसर स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित हुई। आमसभा में नयी कमेटी का गठन किया गया। आमसभा के दौरान मजदूरों के वेतन पुनरीक्षण सहित अन्य समस्याओं को लेकर अप्रैल से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यूनियन की नयी कमेटी गठित की गयी। इसमें रमेन्द्र कुशवाहा को यूनियन का अध्यक्ष व एसजे मुखर्जी को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा नयी कमेटी में जिवेश सिंह सोलंकी व राकेश बैठा को कार्यकारी अध्यक्ष, चन्द्रमोहन सिंह, अनुग्रह एक्का, कुमार दिवाकर देव एवं अजीत कुमार पाल को उपाध्यक्ष, प्रेम सागर साहु को संयुक्त सचिव, बैजनाथ पासवान, तरूण कुमार, आकाश कुमार एवं सुनील कुमार सिंह को सहायक सचिव, रवि यादव, सुभाष चन्द्र मंडल, रवीन्द्र कुमार, दिवाकर सेन, सोहल अनवर व शेखर लाल को संगठन सचिव, सुरेन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष व रघुवंश सिंह को सहायक कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारणी सदस्य के रूप में 25 लोगों को रखा गया। साथ ही कई कामगारों को शाॅप प्रभारी भी बनाया गया। निर्वाचन पदाध्किारी विकास सिंह ने बताया कि इस बार की कमेटी में एचईसी में कार्यरत कामगारों को ही जगह दिया गया है। इस मौके पर यूनियन के नये अध्यक्ष रमेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नयी कमेटी नयी ऊर्जा के साथ
कामगारों की समस्याओं को लेकर आवाज उठायेगी। यूनियन के पुनः महामंत्री बने एसजे मुखर्जी ने कहा कि वेतन पुनरीक्षण सहित अन्य समस्याओं को लेकर कामगारों व सप्लाई मजदूरों को एकजुट होकर अप्रैल माह से आंदोलन करने की जरूरत है। कामगारों की एकजुटता नहीं रहने के कारण ही एक जनवरी 2017 से वेतन पुनरीक्षण लंबित है। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष जिवेश सिंह सोलंकी व संचालन प्रेम सागर साहु ने किया।