पांच प्रकल्पों के तहत कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगा है इंडिया यंग फाउंडेशन
होटवार जेल में कैदियों के बीच बांटे कोरोना राहत किट
रांची. ख्यातिप्राप्त सामाजिक संस्था “इंडिया यंग फाउंडेशन” कोरोना पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों की सेवा के लिए पांच प्रकल्पों के तहत कार्य कर रहा है। इस क्रम में कोरोना से बचाव के मद्देनजर होटवार जेल में एक सौ कैदियों के बीच संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रतीक मोदी के नेतृत्व में कोरोना राहत किट का वितरण किया। मौके पर उन्होंने
कहा कि कैदी भी समाज का हिस्सा हैं, वैश्विक महामारी के समय उनकी भी मदद करना हमारा फर्ज है।
संगठन के राष्ट्रीय मंत्री आर्यन दुद्वानी ने बताया कि संस्था द्वारा विशेष रुप से कोविड संक्रमण काल के दौरान राहत पहुंचाने के लिए पांच प्रकल्पों पर काम किया जा रहा है।
पहला प्रकल्प कोविमील है। इसके तहत कोरोना पीड़ित परिवारों के बीच नि:शुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है। नि:शुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम रिम्स ,सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों और होम आइसोलेशन वालों को दिया जा रहा है।
दूसरा प्रकल्प उन लोगो तक दवाइयां पहुंचाई जा रही है, जो बाहर से खरीदने में असमर्थ हैं और उनको घरों तक निशुल्क पहुचायी जा रही है।
तीसरे प्रकल्प के तहत 50 ऑक्सीजन बेड तैयार करने की योजना है। यह कांके क्षेत्र में होगा और यहां कोरोना पीड़ित मरीजों को काफी किफायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। चौथा प्रकल्प ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचने का है। इसके तहत लोगों से खाली आॅक्सीजन सिलिंडर लेकर उन्हें भरा हुआ सिलिंडर दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि ऑक्सीजन के अभाव में किसी की जान न जाये। यह सेवा गरीबों के लिए निशुल्क है। वहीं, जो सक्षम हैं,उनसे 500रुपये लेकर उन्हें नया सिलिंडर दिया जा रहा है।
पांचवा प्रकल्प मरीजों को अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी देना है। जिससे मरीजों को कोई समस्या न हो, उन्हें आसानी से बेड मिल जाय और उनका सही समय पर इलाज हो सके।
इस अभियान में इंडिया यंग फाउंडेशन के रजनीश पांडेय, आदित्य किशोर, साची दुबे, अंकित छापारिया, अश्मित सिंह, जय काबरा, राजीव थेरपा पूरी तन्मयता से जुड़े हुए हैं।
संस्था के रजनीश पांडे ने बताया कि किसी प्रकार की सहायता और कोवि मील आर्डर करने के लिए 8877173851,7654947547, 9570035235
या “इंडिया यंग फाउंडेशन” के फेसबुक पेज पर संपर्क कर सकते हैं।