एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल मिला कुलपति से
रांची : लॉकडाउन में छात्रों को भी आए दिन किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर आज प्रदेश एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर पांच सूत्री मांगों को रखा। उनसे आग्रह किया कि जल्द से जल्द छात्र हित में समस्याएं सुलझाई जाए। ताकि आने वाले समय में छात्रों को असुविधा का सामना न करना पड़े। विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मुंडा ने मांगों पर जल्द से जल्द विचार कर इन्हें पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
मौके पर मौजूद एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी में बहुत से छात्र हैं, जिनके पास न तो स्मार्टफोन है न ही कोई इंटरनेट सेवा। इस समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए, एक सुविधा केंद्र भी खोलनी चाहिए। जिससे कि छात्र आसानी से अपना नामांकन एवं अपने नोट के बारे में जानकारी ले सकें।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ने विश्वविद्यालय से यह आग्रह किया कि परीक्षा के विषय में विश्वविद्यालय अपनी नीति स्पष्ट करे।