क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराना हमारी प्रतिबद्धता-मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र रजक
बरही से बिरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
बरही : चौपारण प्रखंड के बछई पंचायत भवन में कोरेंटिन में रखे गए लोगों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराना मेरी प्रतिबद्धता है। यह कहना है पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र रजक का। उन्होंने कहा कि यहां लगभग 60 लोग रह रहे हैं। जिन्हें सुबह शाम समय पर स्वच्छ खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। आगे उन्होंने कहां कि झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए अनाज को जेएसपीएल की महिला मंडल के सदस्यों के द्वारा भोजन तैयार किया जा रहा है। सुबह शाम लोगों को चाय बिस्किट दी जा रही है, साथ ही साथ भवन में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही साबुन सहित अन्य जरूरी सामान भी लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है। मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र रजक ने बताया कि आने वाले समय में कई लोगों की आने की संभावना है,जिसे देखते हुए यहां पर माकूल व्यवस्था किया जा चुका है।