चाईबासा शहरी क्षेत्र में चलाया गया मास्क जांच एवं जागरूकता अभियान
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो के उपस्थिति में चाईबासा शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों एवं चेकनाका पर वाहन चालकों का मास्क जांच किया गया। अनुदेश का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालकों सहित अन्य व्यक्तियों का चालान काटा गया।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के अनुरूप समुचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित हो इस उद्देश्य से आज चाईबासा शहरी क्षेत्र में मास्क जांच अभियान का संचालन करते हुए आम जनों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के प्रति सजग एवं सतर्क रहने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों के द्वारा नियमित रूप से मास्क जांच अभियान सहित जागरूकता अभियान का संचालन करते हुए जिले वासियों को नियमित रूप से मास्क लगाने एवं सार्वजनिक स्थानों एवं परिवहन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम एवं सरकारी अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है।