BIHAR टिक नहीं टीका चाहिए, देश को महामारी से बचाना चाहिए – कांग्रेस प्रवक्ता
महामारी के दौर में भी ट्विटर से ब्लू टीक के लिए लड़ाई लड़ रहे है.
मानपुर/(गया) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व मंत्री एस रामचंद्र दास, पूर्व विधायक मो. जन खान अली, श्रवण पासवान इत्यादि ने कहा कि मोदी सरकार ने मंत्री, भाजपा, आरएसएस के लोग इस महामारी के दौर में भी ट्विटर से ब्लू टीक के लिए लड़ाई लड़ रहे है, तो दूसरी ओर देश के सजग, साहसी, इमानदार, जनता के प्रहरी की भूमिका निभाने वाली विपक्ष कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव, वार्ड मुहल्ले के कार्यकर्ता देश के सभी आयु के लोगो को मुफ्त टीकाकरण देशभर के जनता को सुनिश्चित कराने कि लड़ाई लड़ रही है, ताकि महामारी से बचाव हो सके। श्री मिठू ने कहा की कोरोनावायरस महामारी से बचने का सुरक्षा कवच केवल वैक्सीन ही है, जिसे सभी देशवासियों को समय से टीकाकरण नितांत आवश्यक है जिसके लिए सरकार घर-घर सभी आयु के लोगो को मुफ्त टीकाकरण अभियान जारी रखे।