पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के द्वारा 200 मरीज को नि:शुल्क किया गया ईलाज:-सचिव दुखन पटवा
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के सचिव दुखन पटवा ने बताया कि प्रत्येक रविवार को निशुल्क सप्ताहिक चिकित्सा शिविर का आयोजन पटवा आरोग्य मंदिर मानपुर दुर्गास्थान पटवा टोली के परिसर में किया जाता है, ठीक उसी तरह इस रविवार को भी भी चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें डॉ प्रदीप कुमार जनरल, फिजिशियन डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल सर्जन स्पेशलिस्ट एवं सुचिता अग्रवाल स्त्री प्रसूति रोग एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ काफी तादाद में मरीजों अपने इलाज के लिए मानपुर के आसपास इलाकों से आए जिसमें 200 मरीज इस शिविर का लाभ उठाया। आए हुए डॉक्टरों को अंग वस्त्र देकर सचिव दुखन पटवा के द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं दुखन पटवा ने बताया कि बढ़ते मरीजों को देखते हुए पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के द्वारा जनहित में कार्य सराहनीय एवं सख्त आवश्यकता है। निशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण होने से गरीब मरीजो को काफी राहत मिलता है। इस मौके पर प्रेम नारायण पटवा अध्यक्ष, तारकेश्वर प्रसाद महासचिव, दुखन पटवा सचिव, किसुन चन्द सचिव, मुन्ना पटवा चिकित्सा प्रभारी, शिवनाथ कुमार, बुद्धदेव प्रसाद बंसीलाल, प्रेम नारायण महाजन एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।