लॉक डाउन क़ा सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे थानाध्यक्ष

अनावश्यक घूमने वाले दोपहिया वाहन चालकों एवं पैदल घूमने वाले लोगों पर भी कारवाई क़ी चेतावनी दी।

लॉक डाउन क़ा सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे थानाध्यक्ष

अमरेन्द्र कुमार सिंह (गया)

शहर के वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के वजीरगंज बाज़ार, तरवां , जमुआवा, पूनावा केनार आदि बाजारों में रविवार क़ो लॉकडाउन के पांचवे दिन वजीरगंज पुलिस सख्ती से पालन कराने के लिए सुबह से ही सड़कों पर उतर गई थी. पुलिस ने बीती दिनों ही सभी दुकानों और बाजारों को बंद कराया था साथ ही दल बल के साथ थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने भ्रमण कर लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन किए जाने की अपील की ।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बिना मास्क पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। अनावश्यक घूमने वाले दोपहिया वाहन चालकों एवं पैदल घूमने वाले लोगों पर भी कारवाई क़ी चेतावनी दी।थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही जरूरतमंद दुकानें खुलेगी।