पितृपक्ष मेला में पिण्डानियों को विगत कई वर्षों से पर्यावरण संतुलन हेतु बिपिन बिहारी अपने निजी खर्च से पौधों का करते है वितरण

पितृपक्ष मेला में आये विभिन्न राज्यों, देशो के पिण्डानियों के बीच प्रत्येक साल की तरह इस साल भी कला, साहित्य एवं पर्यावरण संरक्षक /सेवक बिपिन बिहारी

पितृपक्ष मेला में पिण्डानियों को विगत कई वर्षों से पर्यावरण संतुलन हेतु बिपिन बिहारी अपने निजी खर्च से पौधों का करते है वितरण

गया । पितृपक्ष मेला में आये विभिन्न राज्यों, देशो के पिण्डानियों के बीच प्रत्येक साल की तरह इस साल भी कला, साहित्य एवं पर्यावरण संरक्षक /सेवक बिपिन बिहारी द्वारा 18 सितम्बर से प्रत्येक दिन पर्यावरण संतुलन हेतु पीपल, बरगद, नीम, तुलसी, जैसे पौधों का वितरण किया जा रहा है l इसी क्रम में आज 23 सितम्बर को राजमहल रिसोर्ट, मानपुर में प्रज्ञा मानव कल्याण संस्था, भोपाल द्वारा चल रहे साप्ताहिक भागवत कथा में आये पिण्डानियों के बीच भारत प्रसिद्ध प्रवचनवक्ता श्री महंत डॉ प्रज्ञा भारती जी के हाथों बिपिन बिहारी ने अपने निजी खर्च से पीपल, तुलसी, जामुन, कटहल, आम आदि 101 पौधे का वितरण करवाया । एक साल में 7500 पौधा लगाने एवं लगवाने के बाद भी बिपिन ने पर्यावरण संतुलन हेतु 10000 पौधे और लगाने एवं लगवाने का संकल्प लिया है l पीपल, तुलसी, बरगद, अशोक, नीम जैसे पौधों को धर्म से जोड़कर अपने पूर्वजों की याद में पौधे लगाने के प्रति श्री महंत डॉ प्रज्ञा भारती जी ने लोगो को बताया। महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली आदि कई जगहों से आये पिण्डानियों ने बहुत ही उत्सुकता पूर्वक पौधा ग्रहण किया l इस अवसर पर विभिन्न राज्य के पिण्डानियों के बीच गुंजन वसिष्ठ, पवन, राजकुमार, आसुतोष डालमिया परिवार, जदयु के राजू वर्णवाल, सुरधारा कला केंद्र के कलाकार, समर्पण गया के सदस्यगण सहित हजारों श्रद्धांलुओं की भीड़ था l