मास्क और दो गज दूरी का पालन करते हुए छठ मनाएं : निपु सिंह
रांची। शहर के जाने-माने समाजसेवी निपु सिंह ने कहा है कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में मास्क और दो गज की दूरी का पालन करते हुए पर्व मनाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सभी लोगों को ध्यान देना होगा। नदी,तालाब और डैम पर हर व्यक्ति पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। सरकार द्वारा जारी किए संशोधित दिशा-निर्देशों का पालन करें। श्री सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक व्रती अपने घरों में छठ मनाएं तो ज्यादा अच्छा होगा। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए बहुत सारे नियम का पालन करना होगा और खुद को और दूसरे को भी सुरक्षित रखना होगा। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोरोना की रफ्तार फिर से अधिक हो गई है। नदी, तालाब और डैम पर जाने से ज्यादा बेहतर है अपने घरों में ही छठ मनाएं और सभी परिवार मिलकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करें। छठ व्रतियों से उन्होंने अनुरोध किया कि पानी के अंदर ना जाकर ही छठ मनाएं तो ज्यादा बेहतर होगा और कहा कि इस बार छठ में भगवान भास्कर को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अर्ध्य दें, तो ज्यादा बेहतर होगा। श्री सिंह ने पूरे देशवासियों को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर बधाई देते हुए कहा कि भगवान भास्कर कोरोनावायरस को जड़ से खत्म करें और सभी को खुशियां देकर हमेशा स्वस्थ रखें।