सामाजिक संस्था “समर्पण” ने तुषार कांत शीट को दिया कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान

सामाजिक संस्था “समर्पण” ने तुषार कांत शीट को दिया कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान

रांची। वैश्विक आपदा कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान पीड़ित मानवता की सेवा में नि:स्वार्थ भाव से जुटे राजधानी रांची के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता तुषार कांति शीट को स्वयंसेवी संस्था “समर्पण वेलफेयर एसोसिएशन सोशल डेवलपमेंट” ने कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान से नवाजा है। संस्था की ओर से श्री शीट को कोरोना से बचाव के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान उत्कृष्ट मानव सेवा के लिए यह सम्मान दिया गया है। इसके पूर्व लखनऊ स्थित ख्यातिप्राप्त स्वयंसेवी संस्था “उम्मीद एक सहारा फाउंडेशन” की ओर से भी श्री शीट को मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया है। गौरतलब है कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से श्री शीट लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के प्रति समर्पित भाव से लगे हैं। समाजसेवा के प्रति उनका समर्पण देखकर अब तक लगभग एक दर्जन स्वयंसेवी संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया है। श्री शीट को कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान मिलने पर शहर के अन्य समाजसेवियों, उनके सहयोगियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।