101 गरीबों व असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया
श्री स्वामी के सौजन्य से शहर के रामपुर थाना के अंतर्गत सलम एरिया चुनौती मोड़ 101 जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
गया से अमरेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कोरोना का कहर जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है ।कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दवा व ऑक्सीजन सिलेन्डर लगातार नि:शुल्क वितरण भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल स्वामी के द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को श्री स्वामी के सौजन्य से शहर के रामपुर थाना के अंतर्गत सलम एरिया चुनौती मोड़ 101 जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
खाद्य सामग्री में 15किलो आटा,1किलो मसूर दाल, 1लीटर सरसों तेल, 1किलो सर्फ, 2 किलो नमक, 250ग्राम हल्दी,250ग्राम मिर्चा, 8पीस साबुन भिंडी, टमाटर, नेनुआ, आलू इत्यादि सामग्री थे। शहर के मशहूर डॉक्टर अभय सिम्बा और रामपुर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि इस कार्य को किए जाने के लिए एवं गरीबों व असहाय लोगों की इस महामारी में खाद्य सामग्री देकर लोगों के भलाई का कार्य कर रहे हैं। यही मानवता का सबसे बड़ी पहचान है जो इस महामारी में महामानव बनकर लोगों की दिन-रात सेवा करने में लगे हुए हैं।