पीएनबी मंडल कार्यालय ने 36वां स्थापना दिवस मनाया
पीएनबी मंडल कार्यालय ने 36वां स्थापना दिवस मनाया
गया। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) मंडल कार्यालय, गया द्वारा 1 जनवरी 2026 को मंडल स्थापना दिवस सह नव वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल कार्यालय का 36वां स्थापना दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कार्मिकों ने केक काटकर समारोह की शुरुआत की तथा मंडल के गौरवशाली इतिहास, अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।इस शुभ अवसर पर बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत मंडल प्रमुख श्री चैता कुमार पंडा ने अपने सहयोगियों के साथ अंध विद्यालय, चाकंद (गया जी) को खाद्य सामग्री एवं गैस चूल्हा भेंट किया। साथ ही सहारा वृद्ध आश्रम, हनुमान नगर, मानपुर में गीजर प्रदान कर बुजुर्गों की सुविधा का ध्यान रखा गया।मौके पर मंडल प्रमुख श्री चैता कुमार पंडा ने कहा कि पीएनबी केवल एक बैंक नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने वाला संस्थान है। उन्होंने कहा कि बैंक भविष्य में भी सेवा, समर्पण और सामाजिक सहभागिता के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सहयोग पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।