जी.डी. पब्लिक स्कूल में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया:- समाजसेवी धर्म शाही

जी.डी. पब्लिक स्कूल में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया:- समाजसेवी धर्म शाही

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
मानपुर(गया)। गया शहर के लखीबाग, मानपुर स्थित जी.डी. पब्लिक स्कूल में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सह समाजसेवी धर्म शाही एवं निर्देशक स्नेहा शाही ने संयुक्त रूप से डोर खींचकर ध्वजारोहण किया और अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दिये। झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रगान से संबोधित किया गया। साथ ही वंदे मातरम् एवं जय हिन्द जय भारत के नारे लगाए गए। समाजसेवी धर्म शाही ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं, हमारे देश को आजाद करने में न जाने कितने महापुरुषों ने बलिदान दिए हैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें भी हम याद करते हैं। कोरोना महामारी में हम अपने विद्यालय के बच्चों से दूर हो चुके थे, लेकिन इस स्वतंत्रता के शुभ अवसर पर उनसे से मिलकर मन प्रसन्न हुआ। वहीं निर्देशक स्नेहा शाही ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ एक परिवार की तरह उपस्थित होकर इस राष्ट्रीय पर्व को मनाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया इनकी तालियों से स्कूल का परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया।