भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के द्वारा एकदिवसीय बैठक संपन्न

भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के द्वारा एकदिवसीय बैठक संपन्न

गया । भारतीय नववर्ष आयोजन समिति द्वारा बुधवार को मानपुर के विभिन्न मोहल्लों में बैठक कर भारतीय नववर्ष संवत् २०८०के पूर्व संध्या पर आजाद पार्क में आयोजित नूतन वर्ष अभिनंदन सह वसंतोत्सव कार्यक्रम में बढ़ -चढ़कर भाग लेने एवं विक्रम संवत् २०८०के प्रथम दिन 22 मार्च को नया साल मनाने की अपील किया गया। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि भारतीय हिन्दू कैलेन्डर की गणना सूर्य और चंद्रमा के अनुसार होते हैं और दुनिया में तमाम कैलेन्डर किसी-न-किसी रूप में भारतीय हिन्दू कैलेन्डर के अनुसार करते हैं, विक्रम संवत् की सबसे बड़ी विशेषता है कि वैज्ञानिक रूप से काल गणना पर बना हुआ है। आज हमारे देश के नौजवान विदेशी नववर्ष तो शान से मनाते है लेकिन भारतीय नववर्ष के दिन शुभकामना देने से हिचकते हैं कि कहीं हम पर रूढ़िवादी का टैग न लग जाए, जबकि अपनी संस्कृति संस्कारों का अनुकरण करना रूढ़िवादिता नहीं। यह तो वह वहुमूल्य धरोहर है जिससे एक तरफ पूरा विश्व सीख रहा है तो दूसरी ओर हम धरोहरों को खोते जा रहे हैं, दुनिया को राह दिखाने वाले सांस्कृतिक खुद से भटकने को मजबूर है। ज्ञात हो कि 21 अप्रैल को विक्रम संवत् २०८० पूर्व संध्या पर आजाद पार्क में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें केंद्र सरकार से शक संवत् के जगह विक्रम संवत् को राष्ट्रीय कैलेन्डर घोषित करने के मांग के साथ-साथ नृत्य, संगीत, झांकी का आयोजन किया गया है इस बैठक में प्रेम नारायण पटवा, मेयर प्रत्याशी प्रमोद कुमार आनंद उर्फ प्रमोद कुमार चौधरी, बाला सिंह उर्फ बालाजी, बुनकर नेता दुखन पटवा, युवराज पटवा, मुन्ना पटवा, जितेन्द्र पटवा, मुन्ना पाल, सुभाष कुमार वर्मा उमेश कुमार, गुर्जर गुप्ता, भोला पटेल सुनील बम्बई इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।