गयाजी में आयरन लेडी इंदिरा गांधी की प्रतिमा का भव्य उद्घाटन
गयाजी में आयरन लेडी इंदिरा गांधी की प्रतिमा का भव्य उद्घाटन
गयाजी। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा का भव्य उद्घाटन समारोह गयाजी में गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। प्रतिमा का उद्घाटन पूर्व मंत्री श्री अवधेश कुमार सिंह के कर-कमलों से किया गया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष श्री अमित सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने की।समारोह में कांग्रेस संगठन के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही। इस अवसर पर मेयर गणेश पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती नैना देवी, पूर्व उपमेयर मोहन श्रीवास्तव, गया कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रिका यादव, मो. अज़हरुद्दीन, कुंदन सिंह, विशाल सिंह सहित अनेक प्रमुख नेता उपस्थित रहे।वक्ताओं ने इंदिरा गांधी जी के साहसिक नेतृत्व, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक न्याय के लिए किए गए ऐतिहासिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम के दौरान “इंदिरा गांधी अमर रहें” के नारों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यह आयोजन कांग्रेस की एकता और संघर्षशील परंपरा का प्रतीक