हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 125 वां भंडारा आयोजित 

खाटूनरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था। भोग लगे प्रसाद को यजमान परिवार ने विशाल वृहद भंडारे में मिश्रित करके सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 125 वां भंडारा आयोजित 

रांची: श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 125 वां श्री श्याम भंडारा भक्तिमय रंग में सम्पन्न हुआ। पूरा मंदिर परिसर हारे के सहारे की जय खाटूनरेश की जय लखदातार की जय जयकारों से गूंज रहा था।
श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, एवं उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में विनोद कल्पना ठक्कर ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश रिद्धि सिद्धि शिव परिवार बजरंगबली लड्डू गोपाल शालिग्रामजी गरुडजी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया।

"आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी" के लोकप्रिय भजन का गायन करके विनोद कल्पना तनुज विन्नी ठक्कर ने खाटूनरेश की मनुहार की।  ठक्कर परिवार ने प्राकृतिक पंखा डोलाकर बाबा के दरबार में मत्था टेका । भोग अर्पित करने के समय पूरा मंदिर श्रध्दा में डूबा हुआ था। भोग लगे प्रसाद को यजमान परिवार ने विशाल वृहद भंडारे में मिश्रित करके सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के साथ मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में यजमान विनोद कल्पना ठक्कर ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया। खाटूनरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था।
 श्री श्याम भंडारे में जीरा राइस आलू बोदी लौकी का मिक्स सब्ज़ी केसारिया जलेबी  का प्रसाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के दिशा निर्देश में श्री श्याम मंदिर में निर्मित किया गया था। लगभग 2500 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया विनोद ठक्कर कल्पना ठक्कर तनुज ठक्कर विन्नी ठक्कर श्रवण ढानढनिया अनिल नारनोली राजीव मित्तल  मनोहर केड़िया अनुज मोदी अन्नपुर्णा सरावगी रमा सरावगी कविता मित्तल कमलेश सावा अमित सरावगी पवन शर्मा आशीष डालमिया मनोज खेतावत सहित 50 से ज्यादा स्वयं सेवकों ने भंडारा  वितरण में सहयोग किया।
सोमवार को जन्माष्टमी महोत्सव
हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। कोलकाता बेंगलुरु से मंगाए जा रहे दस हजार से ज्यादा इंपोर्टेड फूलों से बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा। मंदिर के साफ-सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। रविवार से ही कारीगरों का दल मंदिर परिसर को सजाने में लग जाएगा। मुख्य मंड बाबा श्याम के साथ-साथ बालाजी महाराज एवं श्यामेश्वर महादेव का भी अनुपम श्रंगार किया जाएगा। सभी तैल चित्रों गुरुजनों एवं सभी देवी देवताओं का विशेष श्रृंगार  किया जाएगा। लड्डू गोपाल का विशेष झूला आकर्षण का केंद्र रहेगी। सभी श्रृंगार सेवा एक श्याम भक्त के द्वारा निवेदित किया जाएगा सर्वप्रथम जजमान परिवार द्वारा लड्डू गोपाल का झूला झुलाया जाएगा। इसके बाद केक काटा जायेगा एवम प्रसाद वितरण किया जायेगा। धनबाद की प्रसिद्ध भजन गायिका सिमरन कौर अपने सहयोगियों के साथ बाबा श्याम को रिझा भक्तों को झुमाएंगी।

मंगलवार को श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ
हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 116 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन संध्या 4.30 बजे से होगा।
यह जानकारी मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।