Sunday, June 30, 2024
HomeBIHARजीबीएम कॉलेज की 30 एनसीसी कैडट सीएटीसी कैंप -2024 में भाग लेने...

जीबीएम कॉलेज की 30 एनसीसी कैडट सीएटीसी कैंप -2024 में भाग लेने रवाना

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनसीसी इकाई की द्वितीय तथा तृतीय वर्ष की 30 कैडेट दिनांक 21 मई से 30 मई, 2024 तक 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया, गया में आयोजित कॉम्बाइन्ड ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप -2024 (सीएटीसी-III) में भाग लेने रवाना हो चुकी हैं। महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी तथा एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने सभी कैडेटों को शिविर का यथासंभव लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ बाउरी ने छात्राओं को शिविर में एकता, अनुशासन और निष्ठा के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। डॉ रश्मि ने बताया कि कैंप में भाग लेने गयी छात्राओं में आकृति सिंह, संजनी, रिया, पूनम, अनुराधा, स्वीटी, आकृति किशोर, आरुषि सिंह, अनीषा, अंजली, काजल, संजना, मेघा, खुशी, आरजू, पुष्पा, कशिश, शिखा, मनु, रिया, पूजा, वैष्णवी, करीना, कामिनी, माही, आशा, मुस्कान, निशा, शिवानी तथा रिशू राज हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments